. एक बार झुग्गियों में रात्रि निवास करेंगे गोयल;
· जयप्रकाश के समर्थन में निकाली तिरंगा यात्रा और सुनी 'मन की बात'
· झुग्गियों में लोगों ने किया सवाल, केजरीवाल की गारंटी कौन देगा?
· झुग्गियों में डर और शंका का माहौल कि मुफ्त सेवाएं हो जाएंगी मार्च के बाद बंद
नयी दिल्ली, 26 जनवरी, 2020 : सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने कल पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के झूठे दावों की पोल खोलने और वहां भाजपा के प्रत्याशी रवि नेगी के समर्थन में पदयात्रा निकालेंगे और फिर वहीँ पर शशि गार्डन के झुग्गी निवासी श्री नन्हे सिंह के यहाँ A-297 , शास्त्री मोहल्ला, मयूर विहार-I में कल रात्रि निवास करेंगे.
गोयल ने इससे कुछ दिन पहले ही चूना भट्टी झुग्गी, कीर्ति नगर में रात्रि निवास किया था. गोयल ने बताया की आम आदमी पार्टी ने झूठें दावों किए हैं और झुग्गियों में जाओ तो वहां की सच्चाई मालूम पड़ती है. ना तो पानी की सुविधा है, ना शौचालय की. गोयल ने चूना भट्टी झुग्गी में करीब 200 झुग्गियों का सर्वे किया था और उसकी रिपोर्ट भी तैयार की थी.
गोयल ने बताया कि चूना भट्टी झुग्गी वालों में डर था कि केजरीवाल मार्च के बाद मुफ्त योजनाएं बंद कर देंगे. जब उन्हें गोयल ने केजरीवाल के गारंटी कार्ड के बारे में बताया तो लोगों ने कहा कि केजरीवाल की गारंटी कौन देगा पर? वहां मौजूद महिलाओं ने कहा कि भैया दूज तो हर साल आती थी पर केजीरवाल को हमारी सुध चुनाव से 2 महीने पहले ही क्यों आयी?
गोयल ने कहा कि देशभर में पीएम आवास योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा मकान लोगों को मिले हैं पर दिल्ली में एक भी नहीं मिला क्योंकि केजरीवाल को डर था कि इसमें प्रधानमंत्री का नाम जुड़ा है. अब केंद्र सरकार ने सरकारी और डीडीए की जमीन पर 'जहाँ झुग्गी, वहीँ मकान' योजना लागू की है. ऐसे ही केजरीवाल ने 5 लाख का मुफ्त इलाज देने वाली आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू नहीं की जिससे ना जाने कितने ही झुग्गीवासिओं का नुकसान हुआ.
गोयल ने कहा कि झुग्गियों में सीवर नहीं हैं, पतली-पतली गलियां हैं, शौचालय के लिए घंटों लाइन लगती हैं जिससे बच्चे स्कूल के लिए लेट होते हैं.
गोयल कल झुग्गी में जा कर लोगों से नागरिकता संशोधन क़ानून, धारा 370 और तीन तलाक़ पर चर्चा करेंगे और बच्चों से भी बात करेंगे. इसके साथ ही गोयल उनकी परेशानियां भी साझा करेंगे. चूना भट्टी में भी गोयल ने रात भर बैठ कर लोगों से बातचीत की थी. उनसे मिलने के लिए युवाओं और बुज़ुर्गों की भीड़ चली आयी थी.
आज गोयल ने शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन पर प्रधानमंत्री मोदी जी कि ' मन की बात' सुनी और उसके बाद सदर बाज़ार से प्रत्याशी जय प्रकाश के समर्थन में 'तिरंगा यात्रा' में भी भाग लिया.