– गोयल की केजीरवाल को सलाह, ना करें दोगलेपन और झूठ की राजनीति;
– केजरीवाल ने कहा प्रधानमंत्री को देशद्रोही, गोयल ने कि मांग की केजरीवाल मांगे माफ़ी;
– गोयल ने लिया कमला नगर से भाजपा प्रत्याशी सुमन गुप्ता की पदयात्रा में भाग;
नयी दिल्ली, जनवरी 31, 2020 : सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने अरविन्द केजीरवाल को प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द पर सलाह दी कि वह दोगलेपन और झूठ की राजनीति ना करें. गोयल ने बताया कि केजरीवाल ने मोदी जी के खिलाफ शर्मनाक बयान दिया था- "मोदी ने पाकिस्तानियों के साथ सेटिंग कर रखी है। मोदी ने आतंकवादियों के साथ सेटिंग कर रखी है। उसकी पोल खोलने की जरुरत है. मोदी से बड़ा देशद्रोही कोई नहीं है"
केजरीवाल पर वार करते हुए गोयल ने कहा कि केजरीवाल झूठ की राजनीति पर तुले हुए हैं. वो इस हद्द तक गिर गए कि मोदी जी के खिलाफ खूब अपशब्द कहे. उन्होंने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि केजरीवाल ने मोदी जी के खिलाफ ऐसे बयान दिए हैं. गोयल ने बताया कि पहले भी केजरीवाल ने मोदी जी के खिलाफ निंदनीय बातें कहीं हैं जैसे कि "मोदी मेरी हत्या करना कहता है", "मोदी डरपोक और मानसिक रोगी है".
गोयल ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ और सिर्फ मौके की राजनीति करते हैं. खुद प्रेस कांफ्रेंस कर के नाटक कर रहे हैं और चुनाव आयोग को पत्र लिख रहे हैं. जिस इंसान को देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहने में शर्म नहीं आयी और उन्हों देशद्रोही करार दिया, उससे क्या ही उम्मीद की जा सकती है.
गोयल ने कहा कि केजरीवाल खुद और उनके विधायक जानबूझ कर जामिया और शाहीन बाग में हिंसा फैला रहे हैं और भड़काऊ भाषण दे रहे हैं.
गोयल ने आज कमला नगर से भाजपा प्रत्याशी सुमन गुप्ता की पदयात्रा में भी भाग लिया.