– गोयल और रूपा गांगुली ने जलाया आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र, कहा है झूठ का पुलिंदा;
-वोट बैंक के लिए गोली चलवा कर हिंसा का सहारा ले रहे हैं केजरीवाल- गोयल;
-गोयल की केजरीवाल को चुनौती, दिखाएं अगर कोई वादा पूरा किया हो तो;
-केजरीवाल कर रहे दिल्ली की सुरक्षा के साथ खिलवाड़: रूपा गांगुली;
नई दिल्ली, 5 फरवरी, 2020 : सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज जंतर-मंतर पर सैंकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी का 2020 विधानसभा चुनाव का घोषणा-पत्र जलाया और इसे झूठों का पुलिंदा करार दिया। गोयल के साथ राजयसभा से सांसद रूपा गांगुली भी मौजूद थी। गोयल के साथ मौजूद कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे "दिल्ली के बदतर हाल की जिम्मेदार, केजरीवाल सरकार"; “जनता मांगे इन्साफ, प्रदूषण मुक्त दिल्ली और पानी साफ़", "आप का घोषणा पत्र, झूठ का पुलिंदा"।
गोयल ने कहा कि वह जंतर-मंतर में 'आप' का पर्दाफाश करने आए हैं की किस तरह से केजरीवाल सरकार दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'आप' ने अपने 2015 के घोषणापत्र के वादे फिर से 2020 के घोषणापत्र में दोहराए हैं। 70 वादों में से एक भी पूरा नहीं किया। दोनों घोषणापत्र एक ही जैसे हैं। गोयल का कहना था कि केजरीवाल सरकार ने पिछले पांच साल काम नहीं किया इसका सबसे बड़ा सबूत यही है कि इनके 2015 और 2020 का घोषणापत्र एक जैसा ही है।
गोयल ने केजरीवाल को प्रदूषण पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया की दिल्ली नरक बन गई और दिल्ली पर बम फोड़ दो। प्रदूषण पर कुछ नहीं किया, यमुना साफ़ नहीं की फिर दिल्ली भर में कहा 20000 लीटर पानी फ्री पी कर दिया। यह पानी फ्री कहाँ है जब लोगों को आर.ओ खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। ना एक स्कूल बना, ना एक भी हॉस्पिटल ना ही कॉलेज. गोयल ने केजरीवाल को चुनौती दी कि वह जनता को बता दें अगर 2015 का एक भी वादा पूरा किया हो तो।
केजरीवाल के गारंटी कार्ड पर गोयल ने सवाल किया कि केजरीवाल की गारंटी कौन देगा? केजरीवाल कहा करते थे सुरक्षा, गाड़ी-बांग्ला नहीं लेंगे पर सब ले लिया।
गोयल का कहना था कि जब केजरीवाल ने कुछ नहीं किया तो वोट बैंक के लिए अब हिंसा का सहारा लेना पड़ रहा है। कपिल बैंसला जिसने शाहीन बाग़ में गोली चलायी उनको एक साल पहले आतिशी और संजय सिंह ने टोपी पहना कर 'आप' की सदस्यता दी। इससे एक तरफ वो मुस्लिमों को डराना चाहते थे और दूसरी तरफ हिन्दुओं को बदनाम ताकि मुस्लिम वोट बैंक उनको मिल जाए और इसका दोष हिन्दुओं पर डाल दिया जाए।
गोयल ने दावा किया कि भाजपा बहुमत से ही जीतेगी.
रूपा गांगुली ने कहा कि केजरीवाल सरकार कि हालत इतनी खराब है की अब वह हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति पर उतर आयी है। उन्होंने कहा यह लोगों को सिर्फ भ्रमित कर रहे हैं और दिल्ली के लोगों को ठग रहे हैं । केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है और अपने लोगों को भेज कर दंगे करवाने की कोशिश कर रहे हैं।