नई दिल्ली|| सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने आज भाजपा के सदर से प्रत्याशी जय प्रकाश के साथ बैलगाड़ी पर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ यात्रा निकाली. गोयल का कहना था कि वह ये सन्देश देना चाहते हैं कि केजरीवाल सरकार के पांच सालों में दिल्ली बैलगाड़ी के युग में पहुंच गई। गोयल के साथ मौजूद कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां थी “दिल्ली को बैलगाड़ी युग में ले गई केजरीवाल सरकार’, ‘केजरीवाल ने बनाया दिल्ली को स्लम, जनता को नहीं कोई भ्रम”, “केजरीवाल की सरकार की रफ़्तार बैलगाड़ी से भी धीमी।” गोयल का कहना था कि विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ और केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाएं जैसे आयुष्मान भारत, पीएम-आवास, ‘जहां झुग्गी-वहीँ मकान’, किसान सम्मान निधि आदि भी लागू नहीं होने दी।
गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली अब बैलगाड़ी युग में पंहुचा दी है. पिछले पाँच सालों में दिल्ली और प्रदूषित हो गई, यमुना जहरीली हो गई, स्लम और अनधिकृत कॉलोनियों में विकास नहीं हुआ. स्कूलों से 4 लाख बच्चों निकल गए और 2.5 लाख बच्चों को दोबारा दाखिला नहीं दिया गया। मोहल्ला क्लिनिक की हालत भी बद्तर है, मलबा पड़ा रहता है और जगह-जगह यह क्लिनिक टूटे पड़े हैं। गोयल ने बताया कि दिल्ली में पाँच सालों में एक भी स्कूल, कॉलेज और अस्पताल भी नहीं बना. बच्चे अब भी टाट पर बैठ कर पढ़ रहे हैं। गोयल ने कहा कि जब पानी सर के ऊपर से निकल गया तब केंद्र सरकार को बीच में आना पड़ा और 50 लाख अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक़ दिया और “जहाँ झुग्गी, वहीँ मकान” लागू की है।
केजरीवाल सरकार पर वार करते हुए गोयल ने कहा कि रोज़ आम आदमी पार्टी के खिलाफ नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अभी दो दिन पहले ही पता चला कि शाहीन बाग़ में गोली चलाने वाला युवक आम आदमी पार्टी का ही सदस्य है। अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की जांच में पता चला है कि ‘आप’ के विधायकों और नेताओं के इस्लामिक संगठन पीएफआई से तार जुड़े हुए हैं। केजरीवाल के विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ शाहीन बाग़ में हिंसा फैलाने और भड़काऊ भाषण देने पर एफआईआर दर्ज हुई थी। गोयल ने कहा कि की दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले हिंसा भड़काने की यह बहुत सोची-समझी साजिश है। एक तरफ गोली चलवा कर मुसलामानों को डरा कर वोट-बैंक हड़पने की ओछी राजनीति कर रहे हैं और दूसरी तरफ हिन्दुओं को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं। गोयल ने कहा कि चुनावों में भाजपा ही भारी मत से विजयी होगी।