-गोयल ने अपनी 2 माह की सांसद आय करी प्रधानमंत्री फण्ड में दान, किया सांसद निधि से भी 50 लाख रूपए का प्रावधान;
– रोज़ जरूरतमंदों और गरीबों में गोयल बाँट रहे हैं भोजन और राशन;
-घबराएं नहीं, संयम रखें और सरकार की एडवाइजरी का पालन करें – गोयल;
नई दिल्ली, 28 मार्च, 2020 : सांसद और पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने कोरोनावायरस के लड़ने के लिए अपनी दो माह का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है और साथ ही अपने सांसद निधि से 50 लाख रूपए का प्रावधान भी किया है. गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की दूरदृष्टि के कारण ही आज भारत कोरोनावायरस से सक्षमता से लड़ रहा है. भारत ही सबसे पहला देश है जिसने इस संकट के मद्देनज़र समय पर लॉक डाउन किया और लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी.
गोयल ने बताया कि वह रोज़ गरीब और जरूरतमंद परिवारों में खाना बाँट रहे हैं और और अब जल्द ही राशन आदि बांटने का प्रबंध भी करेंगे. हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा ने सभी कार्यकर्तों से निवेदन किया था कि रोज़ कम से कम पांच परिवारों को खाना पंहुचा कर उनकी मदद करें.
गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोनावायरस से लड़ने के हर कदम उठा रही है फिर वो चाहे 1.7 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज हो या अस्पतालों में वेंटीलेटर और अन्य मशीनों की व्यवस्था करना हो. प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की सराहना करते हुए गोयल ने कहा कि मोदी जी लगातार हालात पर नजर बनाये हुए हैं और राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सार्क देशों के प्रधानमंत्रियों आदि से भी संपर्क में हैं. मोदी जी के जनता कर्फ्यू के आवाहन को पूरा देश मान रहा है.
लोगों को आश्वासन देते हुए गोयल ने कहा कि घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं हैं बस केंद्र सरकार की एडवाइजरी का पालन करें और घर से कम से कम बाहर निकलें.