दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 5 हजार के पार
केजरीवाल सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे विजय गोयल
देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा देखा जा रहा है. दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 5 हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल सरकार को लगातार घेर रही है.
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के कारण अब पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल दिल्ली की केजरीवाल सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. विजय गोयल कोरोना पर केजरीवाल सरकार की नाकामी पर जागरूकता पैदा करने के लिए अनशन पर बैठेंगे. 8 मई को सुबह 10 बजे से विजय गोयल 10 अशोका रोड पर अनशन शुरू करेंगे.