दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) के रोकथाम करने में सीएम अरविंद केजरीवाल पूरी तरह फेल हो चुके है। यह आरोप पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली बीजेपी के कद्दावर नेता विजय गोयल ने आज सजगता उपवास के माध्यम से लगाया है। उन्होंने अपने उपवास का कारण बताते हुए कहा कि जब राजधानी में सभी जिला रेड जोन में पहले से घोषित है. ऐसे में शराब बिक्री का फैसला लेकर केजरीवाल ने जनता के जान के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर पीएम नरेंद्र मोदी के 'जान है तो जहान है' का धज्जियां उड़ाने का भी आरोप लगाया है।
गोयल ने सजगता उपवास करके लोगों से की अपीलविजय गोयल ने इस अवसर पर जमकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने इस बात पर गहरा अफसोस जताया कि दिल्ली में हर तरफ से कोरोना के खिलाफ लड़ाई कमजोर हो चुकी है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि कोरोना वायरस के मामले को शुरु हुए आज दो महीने होने को है, लेकिन दिल्ली के अस्पतालों से लेकर तमाम तरह के सरकार के एक्शन जमीन पर दिखाई नहीं देते है। उन्होंने कहा कि यह सीएम अरविंद केजरीवाल की लापरवाही का ही नतीजा है कि आज दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केस 6,000 तक पहुंच गई है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक तरफ दिल्ली में बीते 6 दिनों में ही 2,000 केस सामने आए है तो दूसरी तरफ सीएम शराब बेच कर खजाना भरने में लगे हुए है। उन्होंने साथ ही डीजल और पेट्रोल के महंगा होने पर दिल्ली सरकार की खिचांई की है।
शराब बिक्री पर भी उठाया सवाल
उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि शराब बिक्री के फैसले से पहले जरुरी कदम उठाये जाते,मसलन-सोशल डिस्टेंसिंग और रेड जोन में दुकान खोलने से पहले गंभीरता से सभी पहलुओं पर विचार किया जाता। लेकिन उन्होंने शराब दुकान के आगे लगी भीड़ को देखते ही 70 फीसदी इसके दाम बढ़ा दिये। जो दर्शाता है कि केजरीवाल को जनता के स्वास्थ्य की कोई चिंता ही नहीं है।
अस्पतालों में है खस्ताहाल व्यवस्थाअसल में इस सजगता उपवास से दिल्लीवासियों को जागरुक करना लक्ष्य है। ताकि आमजनों को खुद अपने -आप के बचाव के लिये कदम उठाने पड़ेंगे। आमजनों को दिल्ली सरकार से कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिये। आलम तो यह है कि सरकार ने खुद ही लोगों को कोरोना मरीज बनने के लिये आमंत्रित किया है। फिर जब कोई कोरोना पॉजिटिव होगा तो उसे पुलिस कांस्टेबल अमित राणा की तरह दर-दर इलाज के लिये अस्पताल का चक्कर काटने के लिये मजबूर होना पड़ता है। अंत में अमित राणा की मौत हो जाती है। इसके लिये सीधे अरविंद केजरीवाल ही जिम्मेदार है। उन्होंने लोगों से अपील की सभी खुद के बचाव के लिये सजग रहें तो बेहतर होगा। इस अवसर पर विजय गोयल के साथ सजगता उपवास में दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह विधुड़ी,नगर निगम में स्थायी समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश,दीपक जैन आदि भी शामिल हुए।