– कोरोना से केजरीवाल ने हाथ झाड़ने थे, झाड़ दिए – गोयल
नई दिल्ली, 10 जून, 2020: आज भाजपा "जन सम्पर्क अभियान" के अन्तर्गत पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने बंगाली मार्किट क्षेत्र में जहां एक ओर मोदी जी के एक साल में किए गए कार्यों की जानकारी दी, वहीं पर कोरोना को लेकर जनता से संवाद किया।
गोयल ने मोदी द्वारा देशवासियों को लिखा पत्र भी वितरित किया और मास्क भी बांटे। गोयल ने कहा कि कोरोना पर केजरीवाल अपनी खुद की कमियां गिनवाकर जनता के आक्रोश से बच नहीं सकते। आज केजरीवाल साहब को याद आई है कि घर से निकलना और जनता की समस्याओं को समझना है। केजरीवाल की राजनीति यही थी कि कोरोना के संकट से उन्होंने अपने हाथ झाड़ने थे, वो झाड़ लिए। पहले तो कहा कि दिल्ली में हम बाहर वालों के इलाज की व्यवस्था नहीं कर सकते। उनसे पूछो, तुम्हारी दिल्ली में दिल्ली वालों का इलाज नहीं हो रहा, तो बाहर से कौन आएगा। अब वे लोगों को डरा रहे हैं कि 31 जुलाई तक 5 लाख से ज्यादा केस हो जाएंगे। कभी कहते हैं मैं व्यवस्था नहीं कर पाउंगा, कभी कहते हैं मैं व्यवस्था कर पाउंगा।
गोयल ने कहा कि दिल्ली में ऐसी सरकार नहीं देखी, जिसे लोगों की चिन्ता न हो। दिल्ली का मुख्यमंत्री नहा-धोकर राष्ट्रीय झंडे के साथ बैठ जाए और केवल जनता के नाम राष्ट्र का संदेश प्रसारित करके अपने काम की इतिश्री कर ले।
गोयल ने चुनौती दी कि बाहर से आने वाले कितने लोगों ने अभी तक इलाज करवाया है, जिनको रोज केजरीवाल कोसते हैं। दिल्ली में लाखों लोग उत्तरप्रदेश, बिहार व अन्य राज्य से आकर बसे जिन्हें रोज दिल्ली का मुख्यमंत्री कोसता है, केवल वोट लेने वक्त उनकी याद आती, बाद मैं वो भूल जाता है कि सारा देश एक है कोई भी कहीं से आकर दिल्ली में बस भी सकता है और इलाज भी करवा सकता है।
गोयल ने दुकानदारों को मोदी सरकार ने जो धारा 370, सी.ए.ए., तीन तलाक, 9 करोड़ किसानों में 72,000 करोड़ रूपए वितरित करना, कोरोना महामारी के चलते 20 लाख करोड़ का पैकेज जैसे देश हित के लिए बड़े और कड़े फैसले लिए उनके बारे में बताया।