-घरों में आ रहे गंदे पानी से गोयल व कार्यकर्त्ताओं ने केजरीवाल को नहलाया
– भीषण गर्मी में पानी को तरसती दिल्ली की जनता
– पानी के मुद्दे पर सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं के साथ गोयल का धरना
नई दिल्ली 8 जुलाई, 2021 : पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल के साथ सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने पानी के मुद्दे पर दिल्ली सरकार के खिलाफ आज चांदनी चौक के अजमेरी गेट चौक पर धरना दिया।
गोयल समेत कार्यकर्त्ताओं ने जल बोर्ड के उस गंदे पानी से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की तस्वीर को नहलाया, जो उनके घरों में आता है।
गोयल ने कहा कि भीषण गर्मी में साफ पानी को तरसते लोगों का रोश देखने योग्य था। एक तरफ तो केजरीवाल दिल्ली की जनता को मुफ्त बिजली-पानी देने का वायदा करते है, तो दूसरी तरफ दिल्ली वालों को पीने योग्य साफ पानी भी नहीं मिल रहा। धरने पर बैठी सुषमा गुप्ता को बड़ा रोष था कि पहले दो घंटे पानी आता था, अब केवल आधे घंटे ही आता है। एक दूसरी कार्यकर्त्ता बिन्दिया अपने घर से पानी भरकर लाई थी कि केजरीवाल इस पानी को पीकर दिखाए।
पुरानी दिल्ली में पानी पर जानकारी देते हुए विनीत गुप्ता ने कहा कि एक तो पुरानी दिल्ली में पानी कम आता है, दूसरा पाईप लाईन बहुत पुरानी हो गई है व तीसरा, जो पानी आ रहा है, उसमें सीवर का पानी मिला होता है, इसीलिए पानी गंदा है।
गोयल ने कहा, पूरी दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ पानी को लेकर वातावरण बना हुआ है, पर केजरीवाल ने चुप्पी साध रखी है, क्योंकि ऐसा कोई भी कदम अभी वे नहीं उठा सकते, जिससे पानी की आपूर्ति बढ़े और साफ पानी लोगों को मिले।
गोयल ने कहा कि जिस टैंकर माफिया के कांग्रेस से मिलीभगत के खिलाफ केजरीवाल चुनकर आए थे, उसी टैंकर माफिया के साथ मिलकर आज आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार कर रही है। कोविड के समय में जब लोग पहले ही बीमारियों से जूझ रहे हैं, ऐसे में केजरीवाल सरकार अगर जल बोर्ड से गंदा पानी देगी तो बीमारियां और फैलेंगी।