प्रेस वक्तव्य
• दिल्ली के पार्कों को खुलवाने की मांग को लेकर लोदी गार्डन पर प्रदर्शन
• बाजार, माॅल, मेट्रो, बस, रेस्टोरेंट, भीड़भाड़ वाले साप्ताहिक बाजार खोलने के बाद पार्क बंद क्यों – गोयल
नई दिल्ली 16 जून, 2021: पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल व विधायक ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में दिल्ली के सभी पार्कों को खुलवाने के लिए लोदी गार्डन पर आज ‘लोक अभियान’ के कार्यकत्र्ताओं ने प्रदर्शन किया।
गोयल ने कहा जब दिल्ली सरकार ने बाजार, माॅल, मेट्रो, बस, रेस्टोरेंट तक खोल दिए, तब पार्कों को बंद रखने में क्या तर्क है, पार्कों में न तो भीड़भाड़ होती है और पार्क में लोग सामाजिक दूरी भी बनाकर चलते हैं।
गोयल ने कहा कि पिछले दिनों कई पार्कों के माॅर्निंग वाकर्स, क्लबों और कई आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने मांग की है कि दिल्ली सरकार को जब सब खुल गया तो पार्क भी खोल देने चाहिए। गोयल ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब सबसे ज्यादा भीड़ वाले साप्ताहिक बाजार और शराब की दुकानें खुल गई तो फिर पार्क खोलने का फैसला भी दिल्ली सरकार को कर लेना चाहिए।
गोयल ने कहा कि कोविड के कारण बुजुर्ग लोग घरों में रहने के कारण भी मानसिक तनाव में हैं। वे भीड़भाड़ वाले बाजारों और माॅलों में नहीं घूम सकते। पार्कों में जाने से उनको शांति मिलेगी और वे सब लोग जो पार्क में योगाभ्यास, सैर व व्यायाम करना चाहते हैं उनको भी खुली हवा मिलेगी। बच्चों के खेलने के लिए भी बाजारों से ज्यादा सुरक्षित पार्क हैं।
गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार बहुत कन्फ्यूज्ड है और जिस हिसाब से उन्होंने चीजों को खोला है, उससे दिल्ली सरकार की गम्भीरता नहीं दिखाई दे रही। उनका सारा ध्यान अब केवल अन्य राज्यों गुजरात, पंजाब, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के चुनावों पर है। दरअसल तो दिल्ली सरकार के पास सोचने-समझने के लिए समय ही नहीं है, इसलिए अफरा-तफरी में फैसले लिए जा रहे हैं।
विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि कोविड में सही निर्णय लेने की जगह, केजरीवाल सरकार केवल लोगों के चालान काटने में लगी है। जैसे ही थोड़ा-सा कोविड कम हुआ, सिविल डिफेंस के वालियंटर्स ने चालान काटकर लोगों को परेषान करना शुरू कर दिया है और जबरदस्त उगाही की जा रही है। पार्कों में तो सबसे कम भीड़ होती है और लोग सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखते हैं।