- शहीद कोरोना योद्धाओं के परिजनो को मुआवजा दिलाने के लिए गोयल ने रखा उपवास|
- बिना भेदभाव जल्द व सही मुआवजा मिले- गोयल
- दिल्ली सरकार मुआवजे के लिए तुरंत पोर्टल और अलग हेल्पलाइन बनाये|
02 जून 2021, नई दिल्ली: कोरोना वारियर्स को बिना भेदभाव के जल्द मुआवजे व सही मुआवजे की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज दिनभर का उपवास रखा| गोयल के समर्थन में उनके साथ प्रमुख रूप से विधायक विजेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, जीतेन्द्र महाजन, अभय वर्मा, अनिल वाजपेयी, अजय महावर व महापौर जय प्रकाश एवं प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना, गुलशन विरमानी उपवास पर उपस्थित रहे|
उपवास के दौरान गोयल ने पत्रकारों से बात करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाये| गोयल का कहना था दिल्ली सरकार की कैबिनेट के 13 मई 2020 के प्रस्ताव के अनुसार कोविड 19 में जो कोरोना वारियर्स मारे गए जैसे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व सेनिटेशन स्टाफ, पुलिस कर्मचारी, सरकारी अधिकारी उन्हें एक-एक करोड़ रुपया देने की बात थी अभी तक वह क्यों नहीं दिया गया | इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि अकेले दिल्ली में ही 107 से ज्यादा डॉक्टर कोरोना में शहीद हुए हैं जिन्हे अभी तक मुआवजा नहीं मिला है|
गोयल ने कहा प्राइवेट हॉस्पिटलों में इन्ही श्रेणी में जो कर्मचारी काम कर रहे है क्या दिल्ली सरकार उन पर मुआवजा देने के लिए कोई विचार नहीं कर रही क्या वो मुआवजे के अधिकारी नहीं | ऐसे ही नगर निगम के जो डॉक्टर, नर्स व अन्य कर्मचारियों कोविद १९ की ड्यूटी पर शहीद हुए थे उनको भी दिल्ली सरकार मुआवजा दे| ऐसे 93 लोगो की लिस्ट अभी तक बन चुकी है|
गोयल ने कहा दिल्ली सरकार ने कोरोना से मरने वालों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की थी दिल्ली में करीब 24 हजार लोगों की कोरोना संक्रमण से मरने की खबर है किन्तु दिल्ली सरकार मरने वालों की सही संख्या को छुपा रही है | ये मुआवजा एक तो काफी कम है और दूसरा अभी तक मिलना भी शुरू नहीं हुआ|
गोयल ने कहा ये सभी मुआवजे दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसे से दिए जाते हैं इसीलिए इस पैसे से केवल सरकारी कर्मचारियों को ही केवल मुआवजा न मिले बल्कि वे सब गैरसरकारी कर्मचारी जो कोविद 19 के प्रबंधन के काम में मारे गए उन्हें भी दिया जाना चाहिए|
गोयल ने कहा दिल्ली सरकार की लापरवाही से ऑक्सीजन की कमी के कारण जो लोग मरे उन्हें दिल्ली सरकार ने 5-5 लाख रूपये देने की घोषणा की है पर उसके लिए इतने कठिन नियम बनाये है जिससे ज्यादातर लोग ये मुआवजा नहीं ले पाएंगे क्योंकि कोई भी हॉस्पिटल इस बात की जिम्मेदारी नहीं लेगा की उनके यहाँ ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है |
गोयल ने मांग कि की मुआवजे के लिए दिल्ली सरकार अपनी विस्तृत पालिसी की घोषणा करे व इसके साथ साथ एक पोर्टल और अलग से मुआवजे की हेल्पलाइन की घोषणा करे | मुआवजा अधिकार होना चाहिए न की खैरात|
विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि स्वस्थ्य का 70 हज़ार करोड़ का बजट है फिर केजरीवाल ने वैक्सीन का आर्डर क्यों नहीं दिया ?
अनिल वाजपयी ने कहा लोगो ने पहले अपने परिजन खोये अब वो मुआवजे के लिए भटक रहे हैं |
जीतेन्द्र महाजन ने कहा 50 हजार मुआवजे की रकम बहुत ही काम है इसे बढ़ाया जाना चाहिए |
अभय वर्मा ने कहा केजरीवाल मुआवजा देकर एहसान नहीं कर रहे ये दिल्ली की जनता का टैक्स का पैसा है |
अजय महावर ने कहा कि मुआवजा धर्म और जाती के आधार पर नहीं होना चाहिए |
महापौर जय प्रकाश ने कहा की कोविड में ड्यूटी करते हुए तीनो नगर निगम के कर्मचारियों ने बड़ी मेहनत से हॉस्पिटल की कोविद 19 से संबधित कूड़े का प्रबंधन किया है | नगर निगम के डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियों को दिल्ली सरकार मुआवजा दे|