प्रेस वक्तव्य
1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित होने वाली भजन संध्या में उपस्थित रहेंगे
2. अटल जी के जीवन पर चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी – गोयल
नई दिल्ली; 24 दिसम्बर, 2021: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर 25 दिसम्बर को डॉ0 अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, 15 जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित की जा रही भजन संध्या में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द मुख्य अतिथि रहेंगे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लोक अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल अटल जी के जन्मदिवस पर पिछले 30 सालों से भजन संध्या का आयोजन करते आए हैं। इस वर्ष कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गोयल ने बताया कि भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द पहले अटल जी पर लगी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे, तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
गोयल ने कहा जहां राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सवेरे अटल जी को ‘सदैव अटल’ समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे, वहीं शाम को राष्ट्रपति भजन संध्या के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला एवं जम्मू व कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लेने आएंगे।
गोयल ने बताया कि प्रसिद्ध पार्श्व व गजल गायक हरिहरन जी भजनों की प्रस्तुति करेंगे। हरिहरन जी ने बॉर्डर फिल्म समेत कई फिल्मों के लिए गीत गाए हैं।
गोयल ने कहा कि अटल जी का जन्मदिवस हर वर्ष ‘सुसाशन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। अटल जी के दो महान कामों में जहां एक ओर परमाणु परिक्षण है, जिसने देश को सशक्त बनाया, वहीं दूसरी ओर देश के अन्दर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ ग्रामीण सड़क योजना के वे प्रदाता थे। आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उनके सपनों को जोर-शोर से पूरा कर रहे हैं।
गोयल ने कहा कि दिल्ली समेत देश भर में अटल जी के जन्मदिवस पर अस्पतालों में फल वितरण, रक्तदान शिविर, मास्क, सैनिटाइजर और कम्बल वितरण आदि सेवा के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।