नई दिल्ली, जासं : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा महासचिव विजय गोयल ने दिल्ली सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बजट में जनता के साथ धोखा किया है। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत में करीब 7.50 रुपये की बढ़ोतरी करने के बाद दिल्ली सरकार द्वारा उसमें 1.26 रुपये कम करके दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया गया है। दूसरी ओर सीएनजी के मूल्य में 1.77 रुपये बढ़ाकर जनता पर और अधिक बोझ डाला है। सरकार लगातार दिल्ली के विकास की बात तो कर रही है पर उसके पास बजट में नन प्लान हेड की अपेक्षा प्लान हेड में धनराशि कम है। सरकार को चाहिए था कि बिजली के मूल्य में कमी करने के लिए बिजली कंपनियों पर दबाव बनाती।