प्रेस विज्ञप्ति
• तहबाजारी वालों की समस्या को लेकर गोयल ने चांदनी चौक में लगाई जनता अदालत
• तहबाजारी को लेकर दिल्ली नगर निगम व पुलिस में भारी भ्रष्टाचार
• सरकार तहबाजारी वालों की समस्याएं सुन एक बार में हल निकले
• केजरीवाल सरकार में तहबाजारी को लेकर कोई सुनने वाला नहीं
29 नवम्बर 2023, नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल गोयल ने आज तहबाजारी व साप्ताहिक बाजार लगाने वालों की समस्याओं पर चांदनी चौक टाउन हॉल पर जनता अदालत लगाई। सैंकड़ों की संख्या में तहबाजारी वाले अपनी समस्याओं को लेकर गोयल के पास पहुंचे।
गोयल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और नगर निगम में भी केजरीवाल की। 2019 में वादा किया था कि लोगों को रोजगार देने के लिए तहबाजारी दी जाएगी । गोयल ने आरोप लगाया कि नगर निगम में भारी भ्रष्टाचार है। अवैध रूप से पैसे देकर लोग रेहड़ी पटरी लगा लेते हैं पर जिनके पास रसीद है उन्हें लगाने की अनुमति नहीं है ।
गोयल ने बताया की ज्यादातर लोग दिल्ली नगर निगम की मनमानी व भ्रष्टाचार से परेशान हैं दिल्ली में 12 जोन में करीब 40 हज़ार लोगों को तहबाजारी का लाइसेंस मिला है जिन की सबसे बड़ी परेशानी है की जब मुटेशन करवाने की जरुरत होती है तो मुटेशन होती ही नहीं है। दूसरा तहबाजारी वालों से जो वार्षिक शुल्क लिया जाता है वह समय पर न जमा हो तो 4-4 गुना वसूल किया जाता है जो कई बार तो लाखों में पहुँच जाता है।
गोयल ने कहा की 2007 में सर्वे कराकर नगर निगम ने 1,30,000 लोगों को तहबाजारी की रेड स्लिप दी थी व कहा था कि आपको कंही न कंही तहबाजारी लगाने की अनुमति देंगे लेकिन नहीं दी गई। इसके बाद 2021 में दो एजेंसियों को नियुक्त किया गया दोबारा सर्वे करने पर इसमें 76000 लोगों को सर्टिफिकेट भी दे दिया पर उनकी भी तहबाजारी लगाने नहीं दी जा रही।
गोयल ने कहा टाउन वेंडिंग समिति की पिछले 3 साल से एक भी मीटिंग नहीं हुई है इसलिए भी तहबाजारी नहीं दी जा रही लोग 20 20 साल की पुरानी रसीद को लेकर घूम रहे हैं पर कोई सुनने वाला नहीं है।
गोयल ने कहा की वह उपराज्यपाल व म्युनिसिपल कमिश्नर से मिलेंगे और सारी समस्याओं को रखेंगे । सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक दिल्ली की कुल जनसंख्या की 2 .5 प्रतिशत जनता को तहबाजारी से रोजगार दिया जा सकता है।