जनसत्ता ब्यूरो नई दिल्ली, 17 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कांगे्रस को निशाना बनाते हुए अपना हमला तेज कर दिया है। जहां पार्टी महासचिव विजय गोयल ने कांग्रेस पर चुनाव आयोग के खिलाफ अपना अभियान जारी रखने का आरोप लगाया है वहीं, प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने सरकार बनाने में समर्थन देने संबंधी मुलायम सिंह यादव की पेशकश और राहुल गांधी की ओर से उसे ठुकराए जाने को ‘ड्रामा’ बताते हुए कहा कि अगर राहुल में हिम्मत है तो वह केंद्र में सपा का समर्थन ठुकराने की घोषणा करें।