नयी दिल्ली, 19 जनवरी (एजेंसी) राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन के दौरान कथित भ्रष्टाचार के मामले में सुरेश कलमाडी को नौ महीने तिहाड़ में रहने के बाद आज जमानत मिलने के बीच भाजपा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सहित उन सब को जेल भेजने की मांग की जिन्हें शुंगलू समिति ने दोषी पाया है। भाजपा के महासचिव विजय गोयल ने यहां कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि कलमाडी के अलावा उन सब लोगों को भी जेल भेजा जाए जिन्हें शुंगलू समिति, कैग या लोकायुक्त ने राष्ट्रमंडल खेल आयोजन में धांधलियां बरतने का दोषी पाया है। ’’