जासं, नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने गांधीनगर में दरिंदगी का शिकार हुई बच्ची गुड़िया (परिवर्तित नाम) के पिता को नगर निगम में नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया है। गुड़िया के पिता ने बताया कि भाजपा की वरिष्ठ नेता पूनम आजाद के साथ वह शनिवार शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल से मिलने गए। उन्होंने गोयल से मिलकर अपनी आपबीती बताई। गुड़िया के पिता ने बताया कि गोयल ने उन्हें नगर निगम में नौकरी दिए जाने का आश्वासन दिया है। गुड़िया के पिता का आरोप है कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज तक उनसे मुलाकात नहीं की। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से उनका रोजगार आदि सब खत्म हो गया। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को गांधीनगर में पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दोस्त के साथ मिलकर बच्ची के साथ दरिंदगी की थी। बाद में बच्ची को घर में बंद कर दोनों फरार हो गए थे।