नई दिल्ली: भाजपा की दिल्ली इकाई नवंबर में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में भगवा परचम लहराने के लिए सीधे जनता से जुडऩे की कवायद शुरू कर रही है। इसके लिए बाकायदा वार्ड स्तर पर जन सुनवाई जैसी अनोखी पहल शुरू की जा रही है। पार्टी ने अपने पार्षदों को जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विधायकों को भी जनता की नाराजगी हर हाल में दूर करने के संकेत दिए गए हैं।