नई दिल्ली, 24 दिसम्बर, 2015: जन-जन के नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 91वें जन्मदिवस पर उनकी दीर्घ एवं स्वस्थ आयु की कामना के लिए शुक्रवार 25 दिसम्बर सायं 6ः00 बजे भजन संध्या का आयोजन ‘लोक अभियान’ द्वारा किया गया है। भजनों का गायन प्रसिद्ध भजन गायक श्री हरीहरन करेंगे। यह कार्यक्रम फिक्की सभागार, मंडी हाउस में आयोजित होगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित षाह एवं अन्य केन्द्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे।
श्री गोयल ने बताया कि जिस ‘लोक अभियान’ के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, उसकी स्थापना श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सानिध्य में सप्रू हाउस नई दिल्ली में 1989 में हुई थी। वाजपेयी जी ने उस समय कहा था कि संस्थाएं बनानी आसान है, पर चलानी मुष्किल है। आज ‘लोक अभियान’ को सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में 25 वर्श हो गए हैं।
श्री गोयल ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित श्री अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक लोकप्रिय प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाई है, अपितु एक बेजोड़ राजनेता के रूप में आज उनकी विष्व व्यापी पहचान है। एक उत्कृष्ट सांसद, सक्रिय राजनीतिज्ञ, राष्ट्रीय हितों का विचार करने वाले, जादुई व्यक्तित्व और जन-जन के लाड़ले नेता को सन् 1992 में पद्म विभूषण से विभूषित किया जा चुका है। उन्हें ‘सर्वश्रेष्ठ सांसद’ के सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर क्लाॅथ मार्किट वेलफेयर एसोसिएषन द्वारा कम्बल वितरित किए जाएंगे और अलग-अलग सामाजिक संस्थाएं अस्पतालों में फल वितरण भी करेंगे।