नई दिल्ली, 25 दिसम्बर, 2015: जन-जन के नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 91वें जन्मदिवस पर उनकी दीर्घ एवं स्वस्थ आयु की कामना के लिए आज शुक्रवार 25 दिसम्बर सायं 6ः00 बजे भजन संध्या का आयोजन दिल्ली के फिक्की सभागार में ‘लोक अभियान’ द्वारा किया गया । भजनों का गायन प्रसिद्ध भजन गायक श्री हरीहरन ने किया।
इस अवसर पर लोक अभियान के अध्यक्ष एवं सांसद विजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित षाह, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में अटल जी का जन्मदिवस ‘सुषासन दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। श्री गोयल ने कहा कि श्री अटल जी ने कुषल राजनेता के रूप में अपनी छाप छोडी है। श्री गोयल ने देष ने उन्हें बहुत प्यार दिया है, उनके दिवाने सरहद पार भी है। समय आने पर दृढ संकल्प और संवेदनषीलता का परिचय दिया है। वे विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं उनका व्यक्तित्व, उनकी कार्यषैली हम सभी को प्रेरणा देती है। उनके द्वारा खींची गई रेखाएं आज रास्ता बताने का काम कर रही है।
श्री गोयल ने उनसे जुडी कुछ यादांे ताजा करते हुए कहा कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी को षांति प्रयासों के लिए नाॅबल पुरस्कार कब मिलेगा देष इसकी प्रतिक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अटल जी के सपनो को पूरा करने के लिए जुटे हैं।
श्री गोयल ने कहा कि अपने अब तक के राजनीतिक जीवन में मैंने बहुत से राजनीतिज्ञों को देखा है, उनके साथ, उनके नेतृत्व में काम करने का मौका भी मिला है पर मैं कह सकता हूं कि अटल जी सबसे विरले हैं।
श्री गोयल ने बताया कि जिस ‘लोक अभियान’ के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, उसकी स्थापना श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सानिध्य में सप्रू हाउस नई दिल्ली में 1989 में हुई थी।
सबके प्रिय अटल जी के जन्मदिवस पर आज खचाखच भरे फिक्की आॅडिटोरियम में लोगों ने हरिहरन के भजनों का खूब आनंद उठाया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित षाह, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, प्रधानमंत्री कार्यालय मंत्री डाॅ. जितेन्द्र सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाष जावडेकर, चै. विरेन्द्र सिंह, डाॅ. हर्शवर्धन, भाजपा संगठन महामंत्री श्री रामलाल जी सहित अनेक मंत्री, सांसद व पार्टी पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
— 0 —