राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के पास भले ही कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी न हो लेकिन राज्य में होने वाली किसी भी घटना के लिए सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। गांधीनगर में साढ़े पांच साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म व बर्बरता और पुलिस की लापरवाही के लिए भाजपा ने दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना गलत है कि दिल्ली दिलदार है बल्कि दिल्ली तो बलात्कार दिल्ली के रूप में तब्दील होती जा रही है। कानून-व्यवस्था के खिलाफ कुछ ठोस कदम उठाने के बजाय, मुख्यमंत्री यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लेती हैं कि यहा तो मेरी बेटी भी सुरक्षित नहीं है।