विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद रविवार की शाम को आए एग्जिट पोल के नतीजों से बीजेपी नेता काफी खुश हैं। खासतौर से दिल्ली को लेकर बीजेपी नेताओं को पूरा विश्वास है कि पार्टी दिल्ली की सातों सीटों पर भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज करेगी। हालांकि कुछ चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को भी एक-एक सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, लेकिन बीजेपी नेताओं का दावा है कि इन दोनों पार्टियों का खाता नहीं खुलेगा और कुछ सीटों पर इनके उम्मीदवारों की जमानतें भी जब्त होंगी।
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा कि चुनाव के नतीजों पर जो सकारात्मक रुझान बीजेपी को लेकर आ रहे हैं, इसके लिए हम दिल्ली की जनता के आभारी हैं। दिल्ली की जनता ने मोदी जी को दिल खोलकर समर्थन दिया है और हमने बहुत मेहनत के साथ सकारात्मक तरीके से यह चुनाव लड़ा है। लोकसभा चुनावों के नतीजों का असर निश्चित तौर पर फरवरी में होने वाले दिल्ली के विधानसभा चुनावों पर भी नजर आएगा। इसीलिए हमने तो 6 महीने का चुनाव मानकर अपनी तैयारियां शुरू की थीं।
दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री विजय गोयल का मानना है कि दिल्ली में हुए त्रिकोणीय मुकाबले का बीजेपी को खासा लाभ मिला है। इसके अलावा मोदी सरकार की नीतियों और केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली समेत देशभर में किए गए विकास कार्यों से भी जनता का मोदी सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि हमने बड़े ही संगठित और सभ्य तरीके से चुनाव लड़ा, जबकि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार में जैसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, उससे आम लोगों का उन पर से भरोसा ही उठ गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद अगर दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार बनती है, तो दिल्ली के विकास में और तेजी आएगी। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तरफ से नियुक्त किए गए दिल्ली के सह-प्रभारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया ने भी कहा कि हम दिल्ली की सातों सीटें प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने देशभर में राष्ट्रवाद की प्रबल लहर, मोदी सरकार के द्वारा शुरू की गईं लाभकारी योजनाओं और मोदी के कुशल नेतृत्व को इसकी मुख्य वजह बताया।