नई दिल्ली। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद शनिवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आप पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आप पार्टी दिल्ली में चुनावी लाभ लेने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर सकती है। उन्होंने ये भी कहा है कि आप कार्यकर्ता झुग्गी इलाकों में जाकर शराब और रुपये बांट चुनाव पर प्रभाव डालने की कोशिश कर सकते हैं। दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान विजय गोयल ने ये आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी न केवल आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन कर रही हैं बल्कि उन्हें आशंका है कि वह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर चुनावी लाभ भी ले सकती है। इन सभी मामलों पर भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और उनसे सख्ती बरतने की अपील की। गोयल ने अभद्र भाषा में बांटे गए पर्चों के आरोपों को लेकर कहा कि गौतम गंभीर पर जो आरोप लगे हैं वो झूठे हैं। जबकि आप पार्टी का कॉल सेंटर अब भी बंद नहीं हुआ है। लोगों को फोन कर उन्हें झूठी कहानियां सुनाई जा रही हैं। इस पर आयोग को भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि मुस्लिम क्षेत्रों में महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती होनी चाहिए। ताकि वोटिंग में कोई गड़बड़ी न हो।