नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता विजय गोयल ने सोमवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने चांदनी चौक इलाके में 300 से ज्यादा इमामों की बैठक आयोजित की और उनसे पार्टी के पक्ष में प्रचार करने को कहा क्योंकि उनकी सरकार ने उनका वेतन बढ़ाया है। उन्होंने दावा किया की यह बैठक शनिवार को हुई और इसमें दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन तथा आप विधायक अमानतुल्लाह खान और आसिम अहमद शामिल हुए। गोयल ने दावा किया, “पार्टी ने इमामों को बताया कि उनकी सरकार ने तनख्वाह बढ़वाई है इसलिये उन्हें उसके पक्ष में प्रचार करना चाहिए। बाद में, निर्वाचन आयोग और दिल्ली पुलिस के एक दल ने बैठक स्थल पर छापा मारा और साक्ष्य जुटाए। मेरे पास साक्ष्य के तौर पर एक वीडियो क्लिप भी है।” गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, “यही वजह है कि लोग आप छोड़ रहे हैं। केजरीवाल विकास और दिल्ली के लिये पूर्ण राज्य के एजेंडे से हट गए हैं और थप्पड़ और धर्म की राजनीति का सहारा ले रहे हैं।” उन्होंने कहा कि केजरीवाल को तब थप्पड़ पड़ा जब आप की पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी आतिशी मार्लेना ने लोगों से कहा था कि “काम नहीं करने वाले जनप्रतिनिधियों की पिटाई करें।” उन्होंने कहा, “नक्सली,जो दिल्ली में एक वोट भी नहीं पा सकते…आप दिल्ली में ऐसे लोगों, जिग्नेश मेवानी और कन्हैया कुमार, के लिये राजनीति के रास्ते खोल रही है।” मेवानी गुजरात के वडगाम विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं जबकि कन्हैया बेगूसराय से भाकपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं।