विस, नई दिल्ली : सीलिंग और जीएसटी के मुद्दे पर आप और कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए बीजेपी ने बुधवार को प्रदेश कार्यालय में ट्रेडर्स के साथ मीटिंग बुलाई।
मीटिंग में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि अगर केंद्र के साथ-साथ दिल्ली में भी बीजेपी सरकार में आई तो सीलिंग का स्थायी हल निकालने में आसानी होगी। गोयल के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। गोयल को बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का तगड़ा दावेदार माना जा रहा है। गोयल ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सीलिंग के मुद्दे को उठाकर व्यापारियों को भड़का रही हैं। हकीकत यह है कि अगर कांग्रेस चाहती तो अपने समय में ही इसका स्थायी हल निकाल सकती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सीलिंग का हल निकालने के लिए व्यापारियों का साथ नहीं दिया। गोयल ने बीजेपी के संकल्प पत्र में व्यापारियों के लिए की गई घोषणाओं को दोहराते हुए कहा कि व्यापारी समाज हमेशा से बीजेपी का समर्थक रहा है।