नई दिल्ली : भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल और महामंत्री रविन्द्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली की रेहड़ी पटरी वालों व साप्ताहिक बाजार वालों के लिए विगत चार वर्षों में स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत लाइसेंस न देकर धोखा करने पर प्रेस वार्ता की।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली की सत्ता में जिन रेहड़ी-पटरी और साप्ताहिक बाजार लगाने वालों के दम पर आए तो लेकिन उनके हितों के लिए एक भी काम नहीं किया। गोयल ने कहा कि दिल्ली के अन्दर साढ़े चार लाख रेहड़ी-पटरी वाले हैं और पांच लाख साप्ताहिक बाजार वाले छोटे व्यापारी हैं जो इन कार्यों से अपनी रोजी रोटी को चलाते हैं।
गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस एक्ट की न तो कोई नीति-योजना बनाई न ही कोई कानून बनाया जिसके तहत रेहड़ी, पटरी वालों और साप्ताहिक बाजार लगाने वालों को लाइसेंस दिए जा सकें। मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि स्ट्रीट वेंडर एक्ट के तहत केजरीवाल ने लाइसेंस बांटने की नीति या योजना क्यों नहीं बनाई।