दिल्ली विधानसभा के चुनाव नवंबर में है। इन चुनावों में बिजली के झटके दौड़ते हुए दिखेंगे। देश की राजधानी में बिजली का वितरण कर रही निजी कंपनियों के खिलाफ शिकायतें लगातार आ रही है, क्योंकि बिजली के बिल अनाप शनाप आ रहे हैं तथा लोगों से ज्यादा वसूली हो रही है।