प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित तेल कटोरा स्टेडियम में व्यापारियों को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने व्यापारियों से कहा कि मैंने पिछले 5 साल में पूरी ईमानदारी से आपके कारोबार और जीवन को सुगम करने की कोशिश की है. व्यापारियों को संबोधित करते हुए मोदी ने महात्मा गांधी को बनिया बताया जबकि प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले दिल्ली बीजेपी के नेता विजय गोयल ने मोदी को गांधी बता दिया.
व्यापारियों से प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं चाहता हूं आप सभी टेंशन-फ्री होकर बिना किसी डर के काम करें. ये हमारे देश के व्यापारियों की ही ताकत थी कि भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था. मैं आप सभी व्यापारियों की एक बात से बहुत प्रभावित हूं, वो है आपकी मेहनत. 12-12 घंटे तक आप दुकान में अपने आपको कैद करके व्यापार नहीं, बल्कि जनता की सेवा करते हैं.
पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा मानना है कि व्यापारी वर्ग एक तरह से मौसम विज्ञानी भी होता है. मौसम विज्ञानी क्योंकि व्यापारी को एडवांस में सब कुछ मालूम होता है. वो आने वाले दिन का अंदाजा लगाता है कि लोगों को कब और कितनी मात्रा में कौन-सी चीज चाहिए. आजादी के बाद से कांग्रेस के शासन में व्यापारियों को लेकर एक धारणा बना दी गई थी कि देश में जो कुछ गड़बड़ हो रही है वो सिर्फ व्यापारियों की वजह से हो रही है. कांग्रेस के जमाखोरों ने महंगाई के खेल से फायदा उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 5 सालो में हम 50 वें स्थान पर आने वाले हैं. अब युवा भी अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए नए आइडिया ला रहा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि तोहमत व्यापारी वर्ग पर मढ़ दी थी कि महंगाई व्यापारियों की वजह से होती है. पहले देश में कारोबारियों को जंगल के कानूनों और कानूनों के जंगल दोनों से जूझना पड़ता था. ईज ऑफ लिविंग में विश्वास करता हूं. जीएसटी आने के बाद व्यपार में सरलता आई हैं. व्यापार को बढ़ावा मिला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदारों को अपने अलावा कुछ दिखाई नहीं देता है. वरना गांधी जी जो खुद को गर्व से बनिया कहते थे, उसी कांग्रेस के नामदार व्यापारी समाज को गाली देते हैं, सारे बिजनेस मैन को चोर कहते हैं.
इसी कार्यक्रम में शुरू में व्यापारियों को संबोधित करते हुए विजय गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी को दूसरा गांधी बताया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के बाद अगर देश में कोई दूसरा गांधी हुआ है तो वह नरेंद्र मोदी हैं.