विस, नई दिल्ली : 19 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले राष्ट्रीय व्यापारी धन्यवाद महासम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को गांधी नगर इलाके में व्यापारी संगठनों के साथ मीटिंग की। प्रदेश बीजेपी की टीम के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने का जिम्मा संभाल रहे विजय गोयल ने व्यापारियों से आह्वान किया कि देश का व्यापारी वर्ग सालों से बीजेपी के साथ खड़ा रहा है और इस बार बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में व्यापारियों के कल्याण के लिए जो घोषणाएं की हैं, उसके बाद यह आवश्यक है कि व्यापारी वर्ग एकजुट होकर बीजेपी को वोट करें, ताकि केंद्र में फिर से मोदी सरकार बन सके। शाम को गोयल ने तालकटोरा स्टेडियम जाकर तैयारियों का भी जायजा लिया। उधर साउथ दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने पालम विधानसभा में व्यापारी वर्ग की बैठक में हिस्सा लिया। उन्होंने व्यापारियों का आभार जताते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास का जो नारा दिया है, उस पर हम सबको गर्व होना चाहि