विस, नई दिल्ली : मायापुरी में सीलिंग को लेकर शुरू हुए तनाव के बीच सोमवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मायापुरी के कारोबारियों से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि बीजेपी उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी। उन्होंने सीलिंग की कार्रवाई के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मायापुरी में हुई हिंसा दिल्ली सरकार की विफलता का परिणाम है। इस मीटिंग में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रवींद्र गुप्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर भी मौजूद थे।
गोयल के मुताबिक, व्यापारियों ने उन्हें बताया कि 2015 में एनजीटी ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया था कि मायापुरी के व्यापारियों को विकल्प के तौर पर उचित जगह देकर उनके कारोबार को शिफ्ट किया जाए। मगर दिल्ली सरकार ने एनजीटी के फैसले की अवहेलना करते हुए किसी भी व्यापारी को शिफ्टिंग के लिए वैकल्पिक जगह मुहैया नहीं कराई। गोयल ने सीलिंग के दौरान कानून व्यवस्था बिगड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के इशारे पर जिलाधिकारी ने सीलिंग की कार्रवाई के निर्देश दिए थे। चुनावों के दौरान सीलिंग की यह कार्रवाई आचार संहिता का भी उल्लंघन है, इसलिए चुनाव आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए।