विस, नई दिल्ली : लंबे समय से सीलिंग की मार झेल रहे दिल्ली के व्यापारियों ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर संतोष जताया है। बीजेपी ने व्यापारियों के कल्याण के लिए एक राष्ट्रीय आयोग का गठन करने, रिटेल व्यापार को लेकर राष्ट्रीय नीति बनाने, छोटे व्यापारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 60 साल की उम्र के बाद उन्हें पेंशन देने जैसी कुछ अहम घोषणाएं अपने संकल्प पत्र में की हैं।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कैट की मांगों को स्वीकार करके बीजेपी ने सकारात्मक पहल की है। इससे हर तरह के व्यापारियों को फायदा होगा। किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड देने का वादा लागू होता है, तो व्यापारियों को भी कर्ज लेने में आसानी होगी। सोमवार शाम को केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल के घर पर इकट्ठा होकर व्यापारियों ने बीजेपी के संकल्प पत्र में व्यापारियों से जुड़े मुद्दों को शामिल करने के लिए बीजेपी नेतृत्व का आभार भी जताया। गोयल ने बताया कि व्यापारियों की मांग पर उन्होंने खुद पीएम को चिट्ठी लिखकर व्यापारी आयोग के गठन की मांग की थी। इसे अपने संकल्प पत्र में प्रमुखता से जगह देकर बीजेपी ने व्यापारियों को बड़ी राहत देने का भरोसा जताया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र दिल्ली के लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। जीएसटी में पंजीकृत सभी छोटे व्यापारियों को 10 लाख तक के दुर्घटना बीमा की सुविधा देने का वादा करके सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर बीजेपी देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाना चाहती है।