जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग का पारा चढ़ता जा रहा है.
दिल्ली बीजेपी के नेता विजय गोयल के साथ सांसद प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार की शिक्षा नीतियों पर जमकर हमला किया है. विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल जनसभा के दौरान बार-बार दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतरीन बता रहे हैं लेकिन क्या वाकई दिल्ली में ऐसा हो रहा है.
विजय गोयल ने कहा कि 4 साल बाद अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनावों में अपनी दिल्ली सरकार के कामों का बढ़-चढ़कर बखान कर रहे हैं. जनता के सामने उसकी असलियत आनी चाहिए. गोयल ने कहा कि दिल्ली में 1028 स्कूलों में लगभग 16 लाख बच्चे पढ़ते हैं और वो रिएलटी चेक करने के लिए हर एक स्कूल में जाएंगे. जिन स्कूलों में कमरे बनाने की बात की गई है, उन स्कूलों में जाकर चेक करेंगे साथ ही प्रिंसिपल और टीचर्स से बात करेंगे.
उन्होंने कहा कि एक जानकारी के अनुसार पिछले 4 साल में 5 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में फेल हुए हैं, जिनमें से 4 लाख बच्चों को दोबारा दाखिला नहीं दिया गया. इन बच्चों के भविष्य का क्या होगा. सरकार ने इन बच्चों का हाथ छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि जो केजरीवाल सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने की बात करती है, उसमें कितने बच्चे फेल हुए यह खुद ही जान लीजिए.
दिल्ली में कोर्ट के आदेश के बावजूद भी 9वीं में जो बच्चे फेल हुए, उनमें से 52 प्रतिशत को दोबारा दाखिला नहीं मिला, 10वीं, 12वी के 91 प्रतिशत और 11वी के 58 प्रतिशत बच्चों को दोबारा दाखिला नहीं दिया गया.
जो बच्चे फेल हो गए हैं और जिनको दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने दोबारा दाखिला नहीं दिया है, उन बच्चों के अभिभावकों का एक सम्मेलन 16 अप्रैल को किया जाएगा.गोयल ने कहा कि 1028 स्कूलों में से 800 स्कूलों में प्रिंसिपल नहीं है, जबकि वाइस प्रिंसिपल को प्रमोट किया जा सकता है. जिन स्कूलों में प्रिंसिपल हैं उनमें से भी 78 प्रिंसिपल को डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन का ओएसडी बनाकर स्कूलों से दूर कर दिया गया है. एक स्कूल बिना प्रिंसिपल के कैसे चलेगा. उन्होंने कहा कि आज भी 27,000 से ज्यादा टीचर्स की पोस्ट खाली पड़ी है. 27,000 टीचर्स की भर्ती समय से नहीं की गई, इसलिए गेस्ट टीचर्स रखे गए. विजय गोयल ने दावा किया कि दिल्ली सरकार के एक विभाग के आंकड़ों के अनुसार पीजीटी मैथ्स के लिए 135 में से एक भी टीचर पास नहीं हुए.विजय गोयल ने कहा कि पूरे दिल्ली में बीजेपी केजरीवाल ब्लफ हैशटैग भी शुरू करेगी और उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्कूल के सभी बच्चो को पत्र भेज रहे है जिसमे लिखा हुआ है " भाजपा को वोट मत देना". जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है