विस, नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि वह दिल्ली के स्कूलों और मोहल्ला क्लिनिकों का दौरा करके दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास के दावों की पोल खोलेंगे। उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए आम आदमी पार्टी पर निशाना भी साधा। गोयल ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि 'मेरी सहानुभूति केजरीवाल के बच्चों के साथ है, जिनकी कसम खाकर उन्होंने कांग्रेस के साथ कभी हाथ न मिलाने की घोषणा की थी। दूसरी तरफ शीला जी को इस उम्र में झाड़ू उठानी पड़ेगी।
कांग्रेस नेताओं को भी उन्होंने कठघरे में खड़ा किया। अजय माकन और कपिल सिब्बल के बयान पर कांग्रेस के कार्यकर्ता गुस्से में हैं। जीतने की उम्मीद हो, तो ही ये लड़ेंगे। हारने की हो, तो कोई और लड़े। पूर्ण राज्य के मामले पर भी उन्होंने केजरीवाल को घेरते हुए कहा, 'न तो ममता बनर्जी ने संसद में कभी पूर्ण राज्य का मुद्दा उठाया और ना बीस साल में कभी उन्होंने दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का समर्थन किया। जिन विपक्षी दलों के साथ केजरीवाल हाथ खड़े करते हुए दिखते हैं, वह पहले उन नेताओं से तो पूर्ण राज्य पर समर्थन की बात कहलवाएं। गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री जिन उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं, वह हकीकत से कोसों दूर है। इसीलिए उन्होंने तय किया है कि वह सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लिनिकों में जाकर जनता को असलियत बताएंगे। इसके अलावा वह झुग्गी झोपड़ियों में भी लोगों से पूछेंगे कि उन्हें सस्ती बिजली और सस्ता पानी मिल रहा है कि नहीं अैर पानी उनके घरों पर पहुंच भी रहा है कि नहीं।