नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पिछले चार सालों में किए कामों काे झूठ का पुंलिदा करारा दिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पिछले चार सालों में किए गए कामों का तथ्यों के साथ पर्दाफाश करेंगे। विजय गोयल ने गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल अपनी जिन उपलब्धियों का जनसभाओं के माध्यम से बखान कर रहे हैं, वह हकीकत से कोसों दूर है।
चाहे वह सरकारी स्कूलों में शिक्षा को लेकर हो या मोहल्ला क्लीनिक हो या बिजली और पानी को लेकर हो। उन्होंने कहा कि वह असल तथ्यों को जनाने के लिए दिल्ली के कुछ स्कूलों, मोहल्ला-क्लीनिकों का दौरा करूंगा और वहां की जनता से संवाद करूंगा कि केजरीवाल ने जो वादों किए थे उनका लाभ जनता को मिल रहा है या नहीं।
उन्होंने कहा कहा कि केजरीवाल ने जिस तरह दिल्ली के बजट का पैसा विज्ञापनों, बेमतलब की नियुक्तियां कर मोटी-मोटी-तनख्वाह देने और बेकार की योजनाओं में खर्च किया है, अगर इन सब की जांच हो जाए तो केजरीवाल सरकार बुरी तरह से फंस जाएगी। आज दिल्ली के नौकरशाह खुद केजरीवाल से नाराज हैं।
उन्होंने आप और कांग्रेस के गठबंधन पर वार करते हुए कहा कि आज दोनों दलों ने अपनी हार स्वीकार कर ली है कि अकेले वे भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि यहां तक की कांग्रेस के बड़े नेता कपिल सिब्बल और अजय माकन ने तो हाथ खड़े कर दिए है, कि अगर गठबंधन नहीं हुआ तो हम चुनाव नहीं लड़ेगे। सत्ता के लालच में ये लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। केजरीवाल एक तरफ कहते है कि वह कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे लेकिन खुद वह भी समझौते करने के लिए लालायित हैं।