इस दौरान गोयल ने दिल्ली में नशे के बढ़ते कारोबार के प्रति चिंता जाहिर करते हुए केजरीवाल सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल को पंजाब के नशे की तो चिंता है पर पिछले चार वर्षों में दिल्ली के बढ़ते नशे पर वो खामोश रहे। दिल्ली में युवाओं में बढ़ता नशा एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनेगा जिस पर केजरीवाल सरकार ने कुछ नहीं किया।
केजरीवाल सरकार द्वारा चलाए जाा रहे नशा मुक्ति कार्यक्रम भी इस समस्या का हल खोजने में विफल रहे हैं। इस पद यात्रा में भारी संख्या में स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।