नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) को राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. जयपुर में केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने प्रेस वार्ता कर कहा, राजस्थान में चुनावों को लेकर भारी उत्साह है. लोग मोदी को लेकर बहुत उत्साह है. उन्होंने कहा, पूरे देश में आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी की लहर चल रही है. इस लहर से घबराकर गठबंधन किया जा रहा है. कांग्रेस के नेता झूठे वादे कर रहे हैं.
विजय गोयल ने कहा, ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी. ना कांग्रेस की सरकार आएगी और ना झूठे वादे पूरे होंगे. गरीबों को 72 हजार रुपये देने की घोषणा का भी यही हश्र होगा. 2014 में जब चुनाव थे मोदी को गुजरात के दंगों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे. मीडिया खिलाफ थी. उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी की सरकार पर 5 साल में कोई आरोप नहीं है. अखिलेश यादव, मुलायम यादव, मायावती पर आय से अधिक संपत्ति के केस हैं.
विजय गोयल ने कहा, ना नौ मन तेल होगा ना राधा नाचेगी. ना कांग्रेस की सरकार आएगी और ना झूठे वादे पूरे होंगे. गरीबों को 72 हजार रुपये देने की घोषणा का भी यही हश्र होगा. 2014 में जब चुनाव थे मोदी को गुजरात के दंगों के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे थे. मीडिया खिलाफ थी. उन्होंने आगे कहा, पीएम मोदी की सरकार पर 5 साल में कोई आरोप नहीं है. अखिलेश यादव, मुलायम यादव, मायावती पर आय से अधिक संपत्ति के केस हैं.