इसके बाद लोगों ने कई मुद्दों पर सवाल-जवाब भी किए। इस दौरान गोयल ने मीटिंग के लिए कॉलोनियों की जगह पार्कों को सबसे अच्छी जगह बताते हुए कहा कि पहले शीला दीक्षित और केजरीवाल का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि एमसीडी के भ्रष्टाचार को भी हमें खत्म करना है, अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार अवैध निर्माण होते हैं और आम जनता को परेशान किया जा रहा है।
जहां भी भ्रष्टाचार हैं उसके खिलाफ मैं आवाज उठाऊंगा। वहीं इस मुद़्दे पर आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने टवीट कर गोयल से पूछा 'सर आप दिल्ली एमसीडी के अफसरों को चोर कह रहे हैं।