नई दिल्ली
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने बुधवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा विधानसभा चुनावों के वक्त जारी किए गए 70 बिंदुओं वाले ऐक्शन प्लान में लिखे वादों की मीनार बनाकर उसकी होली जलाई।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजय गोयल ने कहा कि चार साल दिल्ली की सरकार चलाने के बाद अब अरविंद केजरीवाल अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की आड़ में नए-नए नाटक कर रहे हैं। गोयल ने चुनौती देते हुए कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने अपने 70 पॉइंट वाले ऐक्शन प्लान को लागू करने के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने सिवाय नारेबाजी करने और धरना देने के अलावा कुछ नहीं किया। उसी का नतीजा है कि आज दिल्ली में न सीसीटीवी लग पाए, न फ्री वाई-फाई मिल पाया, न नई बसें आ सकीं, न नए स्कूल-कॉलेज और अस्पताल खुले, ना दिल्ली को प्रदूषण से मुक्ति मिली, न महिला सुरक्षा दल बने, न अनधिकृत कॉलोनियां नियमित हुईं और ना झुग्गी-झोपड़ियों में विकास का कोई काम हो पाया।
गोयल ने कहा कि हम भी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने के हिमायती हैं, लेकिन अरविंद केजरीवाल जैसे मुख्यमंत्री के रहते दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि वह उन अधिकारों का दुरुपयोग करेंगे, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है। वैसे भी सुप्रीम कोर्ट पहले यह स्पष्ट कर चुका है कि दिल्ली एक यूनियन टेरेटरी और देश की राजधानी है। ऐसे में दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा मांगना केवल एक चुनावी ढकोसला है।