विशेष संवाददाता, नई दिल्ली
आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए तगड़ी दावेदारी पेश करने वाले राज्यसभा सांसद और दिल्ली बीजेपीके पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए संडे से एक नया अपने पार्क चलो अभियान शुरू किया। इसके लिए सुबह 7 बजे ईस्ट दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में स्थित डीडीए के महाराणा प्रताप पार्क पहुंचे और 10 एकड़ में फैले पूरे पार्क का चक्कर लगाकर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान स्थानीय पार्षद और बीजेपी कार्यकर्ता भी उनके साथ थे।
गोयल ने पार्क में इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए सबसे पहले केंद्र में फिर से मोदी सरकार बनवाने के लिए जनता का आभार जताया। उन्होंने पार्क में फैली गंदगी और बदहाली को भी नोटिस किया और लोगों से कहा कि अब सरकार के भरोसे रहने के बजाय नागरिकों को खुद एक कमिटी बनाकर पार्कों की रखरखाव का जिम्मा संभालना चाहिए। गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली को स्लम बनाकर रख दिया है और 5 साल में केवल विकास के झूठे वादे और दावे किए हैं। यहां तक कि मोदी सरकार की लाभकारी योजनाओं को भी दिल्ली में लागू नहीं होने दिया गया। गोयल ने लोगों से कहा कि बीजेपी ही दिल्ली में विकास कर सकती है और केंद्र सरकार से ज्यादा से ज्यादा पैसा दिल्ली के विकास के लिए दिलवा सकती है, जिससे योजनाओं का सही समय पर क्रियान्वयन हो सके।