राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है, तो दूसरी ओर दिल्ली के कई इलाके पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. दिल्ली में पानी सप्लाई की जिम्मेदारी जल बोर्ड की है और जल बोर्ड के चेयरमैन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल है. अब दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. पानी की किल्लत को लेकर भारतीय जनता पार्टी दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के खिलाफ सड़क पर उतर आई है.
मंगलवार को बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ सदर बाजार जैसे व्यस्त इलाके में पानी की किल्लत को लेकर धरना और प्रदर्शन किया. इस दौरान पहले तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जुबानी तीर छोड़े गए और फिर सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मटके फोड़े.
इस बीच बीजेपी सांसद विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली में पानी की भयंकर संकट है. दिल्ली के कई इलाकों में पानी एक घंटे के लिए भी नहीं आता है. इसकी सीधी जवाबदेही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बनती है, क्योंकि जल बोर्ड के मुखिया अरविंद केजरीवाल हैं. गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल देशभर में अपनी योजनाओं का ढोल पीटते हैं, लेकिन यहां पर तो उनके नाक के नीचे ही पानी का इतना बड़ा संकट गहराया हुआ है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए गोयल ने कहा कि दिल्ली की जनता आने वाले कुछ महीने में केजरीवाल को गद्दी से हटा देगी. केजरीवाल ने टैंकर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं किया. वो टैंकर माफियाओं के साथ मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.
इस प्रदर्शन में जल बोर्ड के कई सदस्य भी मौजूद रहे. जल बोर्ड के एक सदस्य और दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष जय प्रकाश का कहना है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ जल बोर्ड की बैठक हुई थी.
इस बैठक के दौरान बीजेपी ने विपक्ष की हैसियत से कई सवाल पूछे थे, जिनमें से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया था. जय प्रकाश ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव को लेकर इतने व्यस्त हो गए थे कि उन्होंने दिल्ली के लिए समर एक्शन प्लान तक नहीं बनाया और अब जब भीषण गर्मी पड़ रही है और पानी की समस्या है, तो वो पानी को लेकर बैठकों का ढोंग कर रहे हैं.