नई दिल्ली : पीरागढ़ी पार्क में वरिष्ठ नागरिकों को सम्बोधित करते हुए शनिवार को भाजपा नेता एवं पूर्व अध्यक्ष दिल्ली भाजपा विजय गोयल ने कहा कि केन्द्र सरकार से दिल्ली सरकार का तालमेल न होने के कारण दिल्लीवासियों को बहुत नुकसान सहना पड़ रहा है।
केजरीवाल कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें काम नहीं करने दिया तो अब दोबारा केन्द्र में उनके नेतृत्व की सरकार आ गई है। ऐसे में वे फिर दोबारा से अगले पांच साल तक यह रट लगाएंगे कि मोदी जी उन्हें काम नहीं करने देंगे।दिल्ली में छह महीने बाद ऐसी नई सरकार आनी चाहिए, जो केन्द्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करे