नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीयमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने दिल्ली की जनता से अपील की है कि वे पानी और बिजली के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजीरवाल का खुलकर विरोध करें। लोगों को पानी की कमी के साथ गंदे पानी की आपूर्त होने और बिजली के फिक्स दाम बढ़ाये जाने पर मुख्यमंत्री के सामने आना चाहिए।
यह बात उन्होंने रविवार को द्वारका की 300 ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों के फेडरेशन की सभा में कही। गोयल ने कहा, दिल्ली में 1900 ग्रुप हाउसिंग सोसायटी हैं। इनके एफएआर को बढ़ाकर रिडवलपमेंट की जरूरत है, क्योंकि यह 40 से 50 साल पुरानी हो चुकी हैं। इनसे बिजली, पानी के साथ प्रॉपर्टी टैक्स ज्यादा वसूला जा रहा है। डीडीए की सोसायटियों की तरह इनका रखरखाव भी नहीं किया जा रहा है, जबकि इनमें 10 लाख से ज्यादा लोग रहे रहे हैं। फेडरेशन की मांग है कि सड़कों, स्ट्रीट लाइटों और मकानों का रखरखाव सरकार वैसे ही करे जैसे हाउस बिल्डिंग सोसायटी एरिया में होती है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे सभी ग्रुप हाउसिंग सोसायटियों को लामबंद कर समस्याओं को हल कराएंगे। उन्होंने कहा, केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण और यमुना नदी की सफाई पर कुछ भी कार्य नहीं किया। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है। इसके के लिए उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए।
गोयल ने कहा कि बिजली के विषय पर आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जनता से झूठ बोल रहे हैं कि दिल्ली में बिजली के दाम कम हुए हैं। हकीकत यह है कि कम से कम 30 प्रतिशत लोगों के बिल बढ़ गए हैं। दिल्ली में पानी का मैनेजमैंट बहुत खराब है। आज आधी राजधानी की जनता या तो प्यासी मर रही है या गंदा पानी पीने को मजूबर है।