विस, नई दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ समय-समय पर कई तरह की मुहिम चलाते रहने वाले राज्यसभा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने घोषणा की है कि अब वह मोहल्ला क्लीनिकों की असलियत दिल्ली की जनता के सामने रखेंगे। गोयल ने रविवार को जनकपुरी के डिस्ट्रिक्ट पार्क में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। गोयल पिछले 15 दिनों से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में सुबह के वक्त पार्कों में जाकर वहां मौजूद लोगों से मिल रहे हैं और उनके साथ अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं।
गोयल ने कहा कि चार साल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने और उनकी आलोचना करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब प्रधानमंत्री से मिलकर सहयोग लेने-देने की बात कर रहे हैं और उन्हें मोहल्ला क्लीनिक दिखाने का निमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि असल में देश की राजधानी में अब नगर निगम की पटरियों पर छोटे-छोटे मोहल्ला क्लीनिक खोलने की नौबत आ गई है, इससे बड़ी केजरीवाल सरकार की विफलता और क्या होगी। उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह खुद तो अपना इलाज कराने बेंगलूर जाते हैं और गरीबों को मोहल्ला क्लीनिक में जाकर इलाज कराने के लिए कहते हैं, क्योंकि दिल्ली सरकार के अस्पतालों का बुरा हाल है और एक भी नया अस्पताल सरकार ने नहीं खोला है।
गोयल ने कहा कि केजरीवाल ने 5 साल तक तो कोई काम नहीं किया और अब जब चुनाव सिर पर हैं, तो वह आनन-फानन में सीसीटीवी लगाने, मोहल्ला क्लीनिक के लिए जगह ढूंढने, चंद्रावल में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू करने और कच्ची कॉलोनियों में काम कराने की बात कह रहे हैं। गोयल ने मुख्यमंत्री से हेल्थ और पल्यूशन को लेकर अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने की मांग भी की।