नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली (New Delhi) बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Vijay Goel) ने बिजली बिल में सरचार्ज बढ़ाने को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) प्रशासित दिल्ली सरकार (Delhi GOvernment) पर निशाना साधा है। गोयल का कहना है कि पिछले एक साल में बिना किसी वजह फिक्स्ड चार्ज 6 गुना बढ़ा दिया गया है, आज सभी लोगों के बिजली के बिल बढे हुए आ रहे हैं।
'जनता को लौटाया जाए उनका पैसा'
इसके साथ ही विजय गोयल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि यह चार्जेज बंद हो और जनता से वसूला पैसा उनको उनके अगले बिलों में एडजस्ट करके उन्हें वापस दिया जाना चाहिए, नहीं तो आंदोलन होगा।
दिल्ली सरकार से पूछा सवाल
गोयल सरचार्ज बढ़ाने को लेकर डीईआरसी के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान से भी मिल चुके हैं। इसके साथ ही उनसे बढ़े हुए फिक्स चार्ज को वापस लेने का अनुरोध भी कर चुके हैं।
गोयल ने ट्वीट कर दिल्ली सरकार से सवाल किया था कि जब दिल्ली का डिमांड लोड 7000 मेगावाट भी नहीं है तो ग्राहकों से 23000 मेगावाट का फिक्स चार्ज क्यों वसूला जा रहा है?
पानी और शिक्षा को लेकर भी उठा चुके सवाल
इससे पहले विजय गोयल केजरीवाल सरकार को शिक्षा व्यवस्था और पानी की किल्लत के मुद्दे पर भी घेर चुके हैं। आगामी विधानसभा चुनवों को देखते हुए विपक्ष दिल्ली वासियों की हर समस्या को लेकर दिल्ली सरकार पर लगातार हमलावर है।