नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) भाजपा के नेता विजय गोयल ने 370 साल पुराने चांदनी चौक की हालत सुधारने की मांग करते हुए मंगलवार को कहा कि समय रहते कदम न उठाने पर गंगा जमुनी तहज़ीब की यह अनूठी नज़ीर दम तोड़ देगी। राज्यसभा में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए भाजपा सदस्य गोयल ने कहा ‘‘370 साल पुराना चांदनी चौक आज दम तोड़ रहा है। चांदनी चौक नटराज के भल्ले, ज्ञानी की कुल्फी और पराठे वाली गली जैसी कई पहचान रखता है। कभी खूबसूरती का पर्याय मानी जाने वाली यहां की हवेलियां जर्जर हो चुकी हैं और टूट रही हैं। जबकि इनका संरक्षण किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा ‘‘चांदनी चौक में अनधिकृत निर्माण जारी है। सड़कों पर मोटे मोटे तारों का जाल बिछा है। कई निकाय इस ऐतिहासिक स्थल की देखरेख की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ चुके हैं।’’ भाजपा नेता ने सरकार से अनुरोध किया कि वह एक स्वतंत्र प्राधिकरण बनाए जो चांदनी चौक का सर्वे करे और इसकी हालत सुधारने के लिए उपाय सुझाए। गोयल ने कहा ‘‘चांदनी चौक में स्थित जैन मंदिर, गुरुद्वारा शीश गंज, फतेहपुरी मस्जिद और सेंट स्टीफन चर्च इस शहर की गंगा जमुनी तहज़ीब पेश करते हैं। अगर समय रहते कदम न उठाए गए तो अनूठी संस्कृति की यह नजीर दम तोड़ देगी।’’ विभिन्न दलों के सदस्यों ने गोयल के इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।