नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आगामी विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Election) की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को दिल्ली में सदस्यता अभियान (BJP Mambership Program) की शुरुआत की। बीजेपी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Vijay Goel) ने अपने घर के सामने इस अभियान के तहत एक होर्डिंग लगवाया है।
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मांगा साथ
विजय गोयल ने इस होर्डिंग का फोटो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है कि आइए हम सब मिलकर हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों को मजबूती दें और भारत माता को पुन: विश्व गुरु के सिंहासन पर सुशोभित करें।
इसके साथ ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए एक फोन नंबर भी दिया गया है। जिसमें मिस कॉल भर करने से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की जा सकती है।
सबका हाथ छोड़ने की अपील
गोयल के घर के बाहर जो होर्डिंग लगा है उसमें लिखा है कि छोड़ो सबका हाथ लो भाजपा का साथ जल्दी दो मिस कॉल मेम्बर बनो इस साल। इस संदेश के जरिए बीजेपी किसका हाथ छोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित कर रही है ये कोई छिपी बात नहीं।