पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने बुधवार को “पार्क चलो अभियान” के तहत वंसुधरा एन्केवल के डीडीए पार्क में आए हुए लोगों के साथ दिल्ली की चिंता को लेकर संवाद किया. उन्होंने सैर करने आए लोगों से दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आपकी डीजल की गाड़ियां, पेड़ नहीं लगने, कूड़ों के ढेर और यमुना गंदी होने से दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है. लेकिन केजरीवाल सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. वह आराम से सो रही है.
गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केवल दिल्ली वासियों को मुफ्त में रेवड़ियां बांट रहे हैं. वे समझते हैं कि आखिरी के छह महीनों में कुछ काम कर लेंगे और जनता का वोट हासिल कर लेंगे, क्योंकि केजरीवाल शहरवासियों को मुर्ख समझते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में केजरीवाल के राजधानी के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. जो काम आप की सरकार ने नहीं किए, वे अब विज्ञापनों के माध्यम से दिखाई पड़ा रहा है.
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के लाल किले की प्राचीर से झाडू लेकर इसलिए खड़े हो गए, क्योंकि पूरा देश और देश की राजधानी बहुत गंदी थी. आखिरकार अकेला मोदी क्या-क्या काम कर लेगा. जब तक हम लोग कुछ काम खुद से नहीं करेंगे, तब तक इस देश का कुछ होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली ऐसी साफ-सुथारी होने चाहिए कि जब कोई विदेशी महेमान यहां आए और देखकर बोले की भारत की राजधानी कितनी साफ-सुथारी है. यही सपना हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है.