नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बीजेपी 14 जुलाई को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम (talkatora stadium) में ग्रुप हाउसिंग सोसाटियों (Group housing societies) की समस्याओं पर चर्चा को लेकर एक महासम्मेलन आयोजित करने जा रही है। जिसमें केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। इस पर खुशी जाहिर करते हुए बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (Vijay Goel) ने एक ट्वीट किया है।
विजय गोयल ने ट्वीट कर हाउसिंग सोइटीयों के निवासियों व सदस्यों को रविवार,14 जुलाई को इस महासम्मेलने में आमंत्रित किया है। इसको लेकर विजय गोयल और बीजेपी सांसद प्रवेश साहेब सिंह वर्मा ने बुधवार को राज्पाल से भी मुलाकात की।
उपराज्यपाल से की ये अपील
गोयल ने ट्वीट कर बताया कि मैं और साहेब सिंह वर्मा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिले और उन्हें ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज की समस्याओं को जल्द ही हल करने की अपील की।
12 जुलाई उपराज्यपाल के साथ होगी बैठक
इसके साथ ही बातचीत के बाद ये फैसला हुआ कि शुक्रवार 12 जुलाई को उपराज्यपाल सांसदों और सोसाइटीज की फेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस सम्मेलन में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता के शामिल होंगे और सोसाइटियों में आ रही दिक्कतों पर चर्चा कर उनका हल निकालेंगे।