विस, नई दिल्ली : राज्यसभा सांसद और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने दिल्ली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। गोयल का आरोप है कि दिल्ली सरकार ने पहले तो 5 साल तक ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज के लिए कोई काम नहीं किया और अब जब वह रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली की सभी ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज का एक महासम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं, तो आम आदमी पार्टी के लोग यह कहकर सोसायटीज के पदाधिकारियों को डरा रहे हैं कि अगर वे सम्मेलन में गए, तो दिल्ली सरकार फिर उनके कोई काम नहीं करेगी। गोयल का दावा है कि शुक्रवार को रोहिणी के कुछ लोगों ने इस बारे में उनसे शिकायत की है।
गोयल ने कहा कि ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज के आंदोलन को एक नई सफलता तब मिली, जब दिल्ली के उपराज्यपाल ने इन सोसायटीज के रीडिवेलपमेंट को लेकर डीडीए के वाइस चेयरमैन को सीधे यह आदेश दिया कि दिल्ली की सभी 1200 ग्रुप हाउसिंग सोसायटीज का तत्काल सर्वे किया जाए और यह देखा जाए कि उनका प्लॉट एरिया कितना है, उनमें कितने फ्लैट और कितनी मंजिलें बनी हुई है। गोयल ने कहा कि इससे इन सोसायटीज के रीडिवेलपमेंट का रास्ता साफ होगा।