तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर तोड़े जाने के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के उपाध्यक्ष से मुलाकात की। विजय गोयल ने मंदिर को डीडीए से जमीन दिलाने का प्रस्ताव रखा। गोयल ने कहा कि मंदिर को दोबारा बनाया जाना चाहिए। इसके लिए गुरु रविदास जयंती समारोह समिति को वे अपना एक माह का वेतन भी देंगे। साथ ही मंदिर निर्माण के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे।
उन्होंने बताया कि जमीन को लेकर डीडीए के उपाध्यक्ष से बातचीत हुई है। जल्द ही पास में ही जमीन देने पर चर्चा हुई है। डीडीए जल्द ही मंदिर के लिए जमीन उपलब्ध कराएगा।
गोयल ने कहा कि संत रविदास के मंदिर पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। जो लोग आज संत रविदास के मंदिर पर राजनीति कर रहे हैं, उन्होंने आज तक इस मंदिर की कभी सुध तक नहीं ली। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा राजनीति सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी कर रहे हैं।
उन्होंने न कभी वाल्मीकि मंदिरों की सुध ली और न ही दलित समाज के लिए कोई काम किए। कांग्रेस भी इस पर राजनीति करने के लिए पहुंच गई थी। ये मंदिर जल्द से जल्द बनवाने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं।